अमरावती : जयभारत मंगल कार्यालय येथे मराठा-तेली समाज विकास मंडळाद्वारे आयोजित शिक्षकांचे स्नेहसंमेलन नुकताच पार पडले. मराठा-तेली समाजात अनेक शिक्षक असले, तरी त्यांना एकमेकांचा प्रत्यक्ष परीचय नाही. त्यामुळे शिक्षकांचेपण संघटन निर्माण व्हावे, यासाठी प्रत्येकाने एकत्र येण्याची गरज आहे, असे प्रतिपादन प्रा.डॉ. संजय तिरथकर यांनी केले.
अखिल भारतीय तेली महासभा युवक आघाडीच्या झालेल्या राज्यव्यापी बैठकीत येथील शामकांत जगन्नाथ ईशी यांची प्रदेश कार्याध्यक्षपदी एकमताने निवड करण्यात आली. शिर्डी येथे तेली महासभा युवक आघाडीची राज्यव्यापी बैठक संपन्न झाली. बैठकीच्या अध्यक्षस्थानी महासभेचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर होते. शामकांत ईशी यांची एकमताने प्रदेश कार्याध्यक्षपदी निवड झाल्यानंतर नियुक्तपत्र देत सत्कार करण्यात आला.
उमरेड : महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा उमरेड की महिला आघाड़ी द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जि.प. सभापति सावित्री ढोबले ने की. डॉ. सुषमा लाखे, मंजू कारेमोरे, संध्या पारवे, रंजना रेवतकर, अलका रेवतकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. प्रस्तावना महिला आघाड़ी की अध्यक्ष गीता आगासे ने रखी. संचालन सचिव नंदिनी वासुरकर ने किया.
16 मई को भोपाल में होगा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
जबलपुर तेली समाज की आबादी के अनुसार उसे राजनैतिक महत्व नहीं मिल रहा है और न ही सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना महत्वपूर्ण विभागों में की जा रही। उक्त बात शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक किशोर समरीते ने कही।
इस समय ओबीसी समाज में अपनी जनगणना को लेकर उबाल है। लोग येन-केनप्रकारेण जनगणना 2021 के जनगणना फार्मेट में ओबीसी का कॉलम देखना चाहते हैं। वह तय कर चुका है कि यदि जी फॉर्मेट में ओबीसी का कॉलम नहीं होगा तो वह जनगणना का बहिष्कार करेगा, फिर भी हमारे जनप्रतिनिधि ओबीसी समाज की इस जागृति और जरुरत को हल्के से ले रहे हैं।
जबलपुर - छत्तीसगढ़ में 25 प्रतिशत साहू समाज की है। वहां का मुख्यमंत्री साहू समाज से होना चाहिए। क्योंकि इस समाज की संख्या अधिक होने के बाद भी समान पहचान और आरक्षण को मोहताज है। जबकि समाज का हमेशा राजनीति मेंसमाजिक स्तर पर, व्यवसायिक और कृषि छेत्र में हमेशा योगदान रहा है। इसके बाद भी आज तक किसी भी पार्टी इस समाज को कोई महत्व नहीं दिया।
औरंगाबाद - अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश के संरक्षक, नौतन विधानसभा के सम्मानित विधायक नारायण प्रसाद साह जी को बिहार मंत्रिमंडल में स्थान देने पर अखिल भारतीय तेली महासभा के सदस्यों ने बधाई दी है। बधाई संदेश देने वालों में अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रामबहादुर प्रसाद गुप्त, अध्यक्ष अमितभ गुप्त, युवा अध्यक्ष संदीप कुमार साहू,